Connect with us

उत्तराखंड पुलिस में प्रथम चरण में शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा हुई पूर्ण, परीक्षा में पहाड़ी युवा रहे अधिक सफल

उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस में प्रथम चरण में शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा हुई पूर्ण, परीक्षा में पहाड़ी युवा रहे अधिक सफल

1,30,445 अभ्यार्थी अगले चरण हेतु चयनित उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संर्वग (पुलिस/पीएसी/फायर) के रिक्त 1521 पदों पर भर्ती हेतु प्रथम चरण में शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा पूर्ण हो गई है। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने बताया कि कुल 2,58,448 अभ्यार्थीयो को परीक्षा हेतु बुलाया गया था। इसमें से 1,80,005 अभ्यार्थीयों ने शारारिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में प्रतिष्ठित स्कूल के भीतर बन रही थी अवैध मजार, हंगामा होने पर प्रशासन ने किया ध्वस्त

जिसमें से 1,30,445 अभ्यार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल कर अगले चरण हेतु चयनित हुए हैं, जहां उनकी लिखित परीक्षा होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पर्वतीय जनपदो में बागेश्वर- 87.95 % चम्पावत-80.36 % पिथौरागढ-81.61 % पौडी गढवाल- 79.62 % चमोली-76.76 % अल्मोडा-74.48 % उत्तरकाशी-73.68 % टिहरी गढवाल-71.53% रूद्रप्रयाग- 69.82% अभ्यार्थी सफल रहे। जबकि मैदानी जनपदो में देहरादून-77.56 % उधमसिंहनगर- 69.60% हरिद्वार-64.33% नैनीताल- 58.34% अभ्यार्थी अगले चरण हेतु चयनित हुए। राज्य में आयोजित आरक्षी पद हेतु शारारिक दक्षता परीक्षा में औसतन 72.47% अभ्यार्थी सफल रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305