Connect with us

ऋषिकेश में मंच पर PM मोदी ने बजाया हुड़का, कांग्रेस को बताया विकास और विरासत विरोधी

उत्तराखंड

ऋषिकेश में मंच पर PM मोदी ने बजाया हुड़का, कांग्रेस को बताया विकास और विरासत विरोधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में भाजपा की चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को उत्‍तराखंड का पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़का यानी डमरू भेंट किया,जिसे पीएम मोदी ने पूरी तन्मयता के साथ बजाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह तमाम वीडियों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य की धामी की उपलब्धियों को गिनाया,तो वहीं कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमसभा में पहुंचे कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी आने वाली है। गांव-गांव जाकर मेरी तरफ से देवता के आगे माथा टेककर प्रणाम कीजिये। पीएम ने आगे कहा कि हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश आए थे, उन्होंने आपको राम-राम भेजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है। कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। यह कांग्रेस ही है, जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया,फिर अदालत में भी रुकावटें डाली।

पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे गुनाह माफ करके घर जाकर निमंत्रण दिया, किंतु उन्होंने उस अवसर का भी तिरस्कार कर दिया। हिंदू धर्म की शक्ति इस कुरीति का नाश करेगी, उसे पूरा नहीं होने देंगे। मोदी ने आगे कहा कि अब कांग्रेस गंगा के अस्तित्व पर सवाल उठा रही है, लेकिन जनता उनको सबक जरूर सिखाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि हम विकसित भारत के संकल्प का सपना पूरा करना है, तो कमल खिलाने होंगे। बाकी काम करना मेरी गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार थी, तो गरीबों और बेरोजगारों का पैसा बिचाैलिया खा जाते थे, लेकिन भाजपा की सरकार ने सीधे बैंकों खतों में पैसे पहुंचाए हैं। कांग्रेस होती है, तो यह सब लुट जाता। हमनें इसे बंद किया है, इसलिए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। पीएम ने कहा कि जब मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, तो कांग्रेस कहती हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। उन्होंने जनता से सवाल किया कि अगर यह सब हटाना है, तो आपका आपका आशीर्वाद मिलेगा ना। मोदी ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कांग्रेस पर एक ही परिवार को बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मेरा भारत ही मेरा परिवार है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305