Connect with us

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस ने खास किया है इंतजाम, ड्रोन के साथ 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात

उत्तराखंड

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस ने खास किया है इंतजाम, ड्रोन के साथ 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात

उत्तराखंड में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. इस बार शिवभक्तों की सुरक्षा में सीसीटीवी और ड्रोन के साथ करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसके बारे में जानकारी दी है.एक इंटर स्टेट कोर्डिनेशन को संबोधित करते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि श्रावण के महीने में शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाएगा, जबकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी की जाएगी. कांवड़ियों से सोशल मीडिया के माध्यम से शांति बनाए रखने में पुलिस और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया पीआरएसआई राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 के ब्रोशर का विमोचन

कांवड़ यात्रा के मार्गों का करें प्रचार: उत्तराखंड के डीजीपी ने दूसरे राज्यों के अधिकारियों से कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पड़ोसी राज्य कांवड़ यात्रा के निर्धारित मार्गों का प्रचार करेंगे ताकि चारधाम, मसूरी और देहरादून आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और अन्य स्थानों से आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है.

यह भी पढ़ें -  दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग- सीएम धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएँ

2 साल बाद हो रही हैं कांवड़ यात्रा: डीजीपी कुमार ने बताया कि इस साल यात्रा के लिए हरिद्वार और आसपास के इलाकों को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टरों में बांटा गया है और व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 9,000-10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. बता दें कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से 2 साल बाद कांवड़ यात्रा होने वाली है, जो कि 14 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. कांवड़िया (भगवान शिव के भक्त) यात्रा में अपने क्षेत्रों में शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए हरिद्वार में गंगा नदी से जल इकट्ठा करते हैं.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305