उत्तराखंड
हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच Encounter,अपने सिपाही पर गोली चलाने वाले से लिया बदला !
इसी महीने 6 अक्टूबर को लक्सर निवासी सुनील बंसल (व्यापारी) के घर त्योहारी सीजन में बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से हथियारों समेत उनके घर में घुसने के प्रयास पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमें में सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए विवेचना की जा रही थी कि इसी दौरान रविवार को उक्त व्यापारी के एक प्रतिष्ठान के इर्द-गिर्द कुछ व्यक्तियों के संदिग्ध/बदमाश प्रतीत होने पर उनको पकड़ने के दौरान बदमाशों ने चेतककर्मियों राजेंद्र चौहान और पंचम पर फायर झोंक दिया और फरार हो गए।
इस बड़ी चुनौती को स्वीकार करते हुए हरिद्वार पुलिस ने डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत के “शांत एवं सधे हुए नेतृत्व में” विभिन्न पुलिस टीमों को अलग-अलग टास्क देकर रवाना किया गया। सभी पुलिस टीमों की बिना थके, बिना रूके दिन-रात की मेहनत एवं बेहतर तालमेल से मिली सूचनाओं के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ किए जाने के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश सरूरपुर मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी शकील के पैर में गोली लगी है, जिसके इलाज तत्पश्चात अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जेल भेजा गया साथ ही दूसरे बदमाश सरूरपुर मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी नईम उर्फ मुंशी को भी मान0 न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। इनसे मिली जानकारी के आधार पर अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें गंभीरता से प्रयासरत हैं। इस बड़ी चुनौती के सफलतापूर्वक खुलासे पर मीडिया समेत क्षेत्रीय जनता व पीड़ित व्यापारी द्वारा हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की गई।
दर्जनों मुकदमों में हैं आरोपी–
अभियुक्त शकील के खिलाफ उ0प्र0 के गाजियाबाद, मेरठ, बागपत व सहारनपुर में लूट, डकैती, गैंग्स्टर व पुलिस मुठभेड के 15 मुकदमें दर्ज हैं। जबकी नईम उर्फ मुंशी के खिलाफ 25 मुकदमें दर्ज हैं। नईम हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था और दीपावली से पहले बड़ी डकैती की वारदात करने अपने भाई शकील के साथ कनखल जा रहा था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com