उत्तराखंड
धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. लंबे समय बाद होने जा रही कैबिनेट की बैठक कई मायने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि, इस बैठक में कुछ नीतियों के साथ ही तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. संभावना जताई जा रही है कि महिला नीति, योग नीति पर मुहर लगने के साथ ही आगामी राष्ट्रीय खेलों समेत तमाम विभागों के कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। अगले साल होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की रणनीतियों पर चर्चा किए जाने के साथ ही खेलों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिए जा सकते हैं.
इसके अलावा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से तैयार की गई महिला नीति को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महिलाओं को समर्पित किया जाना था, लेकिन राज्य स्थापना दिवस से पहले मंत्रिमंडल की बैठक नहीं होने के चलते महिला नीति पर मुहर नहीं लग पाई. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को होने जा रही धामी मंत्रिमंडल की बैठक में महिला नीति पर मुहर लगा सकती है. इसके साथ ही उत्तराखंड में आगामी 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो 2024 से पहले योग नीति को भी धामी मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल सकती है. मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान प्रदेश में यूसीसी लागू करने की रणनीतियों पर चर्चा किया जा सकता है. इसके साथ ही उत्तराखंड के पुराने बाजारों को नए सिरे से विकसित करने के लिए री-डेवलपमेंट नीति संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com