उत्तराखंड
ऋषिकेश घूमने का है प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर! तेज हवा में उड़ी राफ्ट, पर्यटकों की अटकी सांसें
सोशल मीडिया पर ऋषिकेश का एक शॉकिंग वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहां आई आंधी की तीव्रता देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे.पहाड़ों की खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है. भारत में उत्तराखंड और हिमाचल की वादियों में खो सा जाने का मन करता है. हर साल लाखों टूरिस्ट्स यहां घूमने आते हैं. गर्मियों में जब लोग बढ़ते तापमान से परेशान हो जाते हैं तब पहाड़ों पर सुकून की तलाश में जाते हैं. बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर हरिद्वार और ऋषिकेश में उमड़ी भीड़ के कई वीडियोज सामने आए हैं. अगर आप भी इन जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़े समय के लिए प्लान कैंसिल कर लें.जहां पिछले कुछ समय से ऋषिकेश और हरिद्वार में टूरिस्ट्स की भीड़ नजर आ रही है वहीं अब मौसम ने भी करवट लेना शुरू कर दिया है. ऋषिकेश में आए आंधी-तूफ़ान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से आंधी में राफ्ट उड़ गया. ये घटना गंगा किनारे राफ्टिंग के दौरान घटी. इस मंजर ने सबको हैरान कर दिया.
बीती रात ऋषिकेश में आई आंधी-तूफान का एक वीडियो सामने आया है. इस में गंगा में रिवर राफ्टिंग के दौरान जो मंजर देखने को मिला, उसको देखकर हर कोई हैरान था. नदी में चलने वाली राफ्ट उछल कर हवा में हवाई जहाज की तरह उड़ने लगी. ऐसे में राफ्ट के साथ गाइड व् अन्य लोग हैरान रह गए. बड़ी मुश्किल से राफ्ट को पकड़ा जा सका. इस तरफ से राफ्ट के हवा में उड़ने से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंधी की तीव्रता क्या रही होगी. इस साल तापमान में काफी ज्यादा बढ़त देखने को मिली. गर्मी से बेहाल कई लोग पहाड़ों पर सुकून की तलाश में जा रहे हैं. इस वजह से यहां काफी ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिल रहा है. लोगों की बढ़ती भीड़ का ही नतीजा है कि इस साल देहरादून में भी भीषण गर्मी देखने को मिली. यहां भी तापमान 43 के पार चला गया. अब यहां आई आंधी के बाद लोगों को ना आने की हिदायत दी जा रही है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com