Connect with us

एक मार्च को कौन से नियम बदले जिनका आपकी जेब पर होगा सीधा असर

उत्तराखंड

एक मार्च को कौन से नियम बदले जिनका आपकी जेब पर होगा सीधा असर

1 मार्च से  कई परिवर्तन लागू हो गए हैं. आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही पांच बदलावों जो आपके जीवन पर असर डाल सकते हैं.

1. गैस सिलेंडर हुआ महंगा
एक मार्च यानी बुधवार के दिन से गैस सिलेंडर के दाम में बड़ा इज़ाफ़ा हो गया है. इस दिन से घरलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है. जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की क़ीमत में 350 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. मार्च का महीना किसी भी वित्त वर्ष का आख़िरी महीना होता है. ऐसे वित्त वर्ष के अंतिम महीने में गैस उपभोक्ताओं का बड़ा झटका लगा है. गैस की क़ीमतों में यह बढ़ोत्तरी होली और नवरात्र के त्योहार के ठीक पहले की गई है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गैस के दाम बढ़ाए जाने पर बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो ट्वीट किया है.

यह भी पढ़ें -  छह माह की गर्भवती महिला से दुष्कर्म का मामला- महिला आयोग सख्त, अध्यक्ष ने स्वतः लिया संज्ञान 

2. बैंक से कर्ज़ लेना महंगा: हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने रेपो रेट में बढ़ोत्तरी की थी. उसके बाद कुछ बैंक पहले ही कर्ज़ पर लगने वाले ब्याज को महंगा कर चुके हैं, जबकि कुछ बैंकों के बढ़े हुए दर एक मार्च से लागू हो रहे हैं.इसका सीधा मतलब यह है कि अब कर्ज़ लेने वालों पर ईएमआई का बोझ बढ़ेगा. कोई भी सेंट्रल बैंक जिस दर पर कमर्शियल बैंक को कर्ज़ देते हैं, वह रेपो रेट कहलाता है.भारत में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया बाक़ी कमर्शियल बैंक को कर्ज़ देता है. Oकमर्शियल बैंक जब ज़्यादा ब्याज दर पर रिज़र्व बैंक से कर्ज़ लेते हैं तो वो आमतौर पर अपने ग्राहकों के लिए भी कर्ज़ के ब्याज़ दर में बढ़ोत्तरी करते हैं.

3. सोशल मीडिया पर फ़ेक आईडी के ख़िलाफ़ नया क़ानून

यह भी पढ़ें -  नागरिक सुरक्षा सर्वोपरि- जौलीग्रांट एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन पर डीएम ने ली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

भारत सरकार मार्च से सोशल मीडिया पर फ़ेक आईडी बनाकर ग़लत या भ्रामक जानकारी देने ख़िलाफ़ नए क़ानून लागू कर रही है. ख़बरों के मुताबिक़ अब सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर कोई भी पोस्ट डालने से पहले ख़ास ध्यान रखना होगा और इसके लिए नए क़ानून का पालन करना होगा. यह क़ानून सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील पोस्ट डालने पर भी लागू होगा और इसके लिए पोस्ट डालने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई के अलावा ज़ुर्माना भी लगाया जा सकता है.

4. बैंक रहेंगे 12 दिन बंद: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कैलेंडर के मुताबिक़ मार्च के महीने में भारत के सरकारी और निजी बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा इस महीने होली और चैत्र नवरात्र का त्योहार भी पड़ रहा है. ऐसे में बैंक में कोई ज़रूरी काम हो तो इसके लिए मार्च के महीने में आपको ख़ास ध्यान रखना होगा.

यह भी पढ़ें -  सहकारी समिति चन्द्रोटी के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह, मंत्री गणेश जोशी रहे उपस्थित

5. काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती हुई महंगी: भारत के मशहूर काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हर तरह के आरती दर्शन को महंगा कर दिया गया है.vएक मार्च से मंगला आरती के लिए यहां 350 रुपये की जगह 500 रुपये चुकाना होगा. इसके अलावा सप्तऋषि आरती, मध्याह्न आरती और श्रृंगार-भोग आरती भी महंगा हो गया है. अब इसके लिए 180 रुपये की जगह 300 रुपये देने होंगे. काशी को हिन्दुओं के सबसे बड़े तीर्थ स्थल के तौर पर भी जाना जाता है. कुछ ही महीने पहले इस मंदिर में कई नए निर्माण का काम भी पूरा हुआ था, जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305