Connect with us

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण बस हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्री बस, पांच लोगों की मौत

अल्मोड़ा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण बस हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्री बस, पांच लोगों की मौत

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बस सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बताई जा रही है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. वहीं सीएम धामी ने हादसे में गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए हैं.गौर हो कि उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. वहीं ताजा हादसा अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास से सामने आई है. जहां गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने हादसे में पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं घायलों को खाई से रेस्क्यू किया जा रहा है. अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.बस यात्रियों को गोलीखाल से वापस रामनगर लेकर जा रही थी. करीब सुबह 8.30 बजे कूपी क्षेत्र के पास बस गहरी खाई में जा गिरी. बता दें कि बीते दिनों दीपावली का पर्व था, इसलिए कई प्रवासी दीपावली मनाने अपने पैतृक गांव पहुंचे थे.पर्व मनाने के बाद जिनके लौटने का सिलसिला जारी हो गया है. इसलिए इन दिनों पहाड़ों में टैक्सी और बसों में सवारियां खचाखच भरी रहती हैं.

Continue Reading

More in अल्मोड़ा

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305