Connect with us

यहां गदेरे को पार करने में फिसला पैर हुई लापता, SDRF ने किया शव बरामद

उत्तराखंड

यहां गदेरे को पार करने में फिसला पैर हुई लापता, SDRF ने किया शव बरामद

टिहरी: आज दिनाँक 07 अगस्त 2022 को थाना घनसाली द्वारा सूचित किया गया कि जाख नामक स्थान पर एक महिला बह गई है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यक्ता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त महिला श्रीमती लीला देवी उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी श्री रविंद्र लाल अपने गांव की ही एक अन्य महिला श्रीमती निकिता पत्नी श्री राजीव के साथ नैलचामी गदेरे को पार करने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण लीला देवी नैलचामी गदेरे में बहकर लापता हो गई है।

यह भी पढ़ें -  एमडीडीए उपाध्यक्ष का डोईवाला से ऋषिकेश तक औचक निरीक्षण, विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सख्त निर्देश

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की। नदी किनारे-किनारे गहन सर्चिंग के दौरान एक स्थान पर नदी के बीच मे पत्थरों में फंसा हुआ महिला का शव चिन्हित कर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त शव को बाहर निकाला, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

रेस्क्यू टीम का विवरण-

  • HC गबर सिंह
  • का0 मुकेश रावत
  • का0 कृष्णपाल
  • का0 अमित डोबरियाल
  • पैरा मेडिक्स शशांक
  • ड्राइवर महिपत
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305