Connect with us

उत्तराखंड में भारी बारिश ने बरपाया कहर, टिहरी में आधा दर्जन घरों में घुसा मलबा, 8 मवेशी मलबे में दबे

उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश ने बरपाया कहर, टिहरी में आधा दर्जन घरों में घुसा मलबा, 8 मवेशी मलबे में दबे

जिले में बारिश फिर आफत बनकर टूटी है.टिहरी में भारी बारिश से घुत्तू देवलिंग भिलंग में भारी त्रासदी आई है. कई जगह बादल फटने से भूस्खलन व भू-धंसाव हो गया है. घुत्तू देवलिंग भिलंग में भारी बारिश से गौशाला भूस्खलन की जद में आ गया. जिस कारण करीब 8 मवेशी मलबे में दब गए. वहीं 2 मवेशी घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है. घुत्तू देवलिंग से लगे 8 से 10 गांव में बादल फटने से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया है.

यह भी पढ़ें -  पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, छह घायल

गौर हो कि टिहरी में एक बार फिर भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. कई गांवों में भूस्खलन होने से संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. साथ ही लोगों की कृषि भूमि भी भूस्खलन की चपेट में आ गई है.घुत्तू देवलिंग भिलंग में भारी बारिश से गौशाला भूस्खलन की जद में आ गया. जिस कारण करीब 8 मवेशी मलबे में दब गए. वहीं 2 मवेशी घायल हुए हैं.घुत्तू देवलिंग से लगे 8 से 10 गांव में बादल फटने से जगह-जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया है.

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने हाईस्कूल के 240 टॉपर्स को "भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण" के लिए किया रवाना

बता दें कि इसी मानसून सीजन में 26 जुलाई को टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के विनयखाल क्षेत्र में भारी बारिश ने तबाही मचाई थी. भारी बारिश के चलते क्षेत्र के तोली, तिंगढ़, जखाना के ग्रामीणों की कई एकड़ कृषि भूमि आपदा की चपेट में आई थी. भारी बारिश से विनयखाल जखाना मोटर मार्ग का कई हिस्सा वॉश आउट होकर नदी में समा चुका था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. भारी बारिश के चलते बालगंगा नदी रौद्र रूप में आने से बूढ़ाकेदार मुख्य बाजार पुल के पास रहने वाले लोगों को रात के अंधेरे में अपने घरों की छोड़ना पड़ा था.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305