Connect with us

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने जारी की कोविड-19 को लेकर SOP

उत्तराखंड

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने जारी की कोविड-19 को लेकर SOP

देहरादून. डॉ0 आर0 राजेष कुमार, स्वास्थ्य सचिव द्वारा आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय से प्रदेष में सभी 13 जनपदो के मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वर्चुवल माध्यम से कोविड-19 तथा उत्तराखण्ड स्वास्थ्य रोजगार सृजन
कार्यक्रम की तैयारी के सम्बंध में समीक्षा की गई। समीक्षा में सर्वप्रथम दिनंाक 23 दिसम्बर 2022 को मुख्य सेवा
सदन मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले कार्यक्रम की सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ समीक्षा की।

तथा कार्यक्रम के माध्यम से नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने ‘मेरी योजना पोर्टल उत्तराखण्ड’ का किया लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है। इसके उपरांत सचिव स्वास्थ्य द्वारा कोविड-19

की समीक्षा करते हुए यह बताया कि वर्तमान में विष्व के कई देषों यथा जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया

गणराज्य, ब्राजील और चीन में कोविड-19 रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। काेिवड-19 महामारी अभी

भी दुनिया भर में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ0 आर0 राजेष कुमार द्वारा बताया गया कि कोविड- 19 वायरस के स्वरूप में

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भगरतौला में किसानों से किया संवाद, पॉलीहाउस क्लस्टर मॉडल की सराहना की

निरंतर परिवर्तन होता रहता है एवं समय-समय पर नये वैरियंट एक जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित

होते रहते हैं, अतः मौजूदा वेरिएंट की निगरानी करना महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में कोविड-19 के संदिग्ध और पुश्ट

मामलों को षीघ्र चिन्हित करने, आईसोलेषन, परीक्षण एवं प्रबंधन हेतु भारत सरकार द्वारा जून 2022 में

व्चमतंजपवदंस ळनपकमसपदम वित त्मअपेमक ैनतअमपससंदबम ैजतंजमहल पद बवदजमगज व िब्वअपक.19 जारी की गाईडलाईन के

अनुरूप सभी जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने अपने जनपदों में कोविड-19 वैरिएंट सम्बंधित

बचाव एवं नियंत्रण की तैयारी करना सुनिष्चित करें। साथ ही आम जन से भी यह अपील की है कि किसी भी

यह भी पढ़ें -  राज्यसभा में गूंजा ‘वंदे मातरम’, डॉ. नरेश बंसल बोले—यह भारत की आत्मा और राष्ट्र चेतना का मंत्र

प्रकार से घबराने की आवष्कता नहीं है और समय-समय पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले दिषानिर्देषों का पालन

करें। बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, डॉ0 सरोज नैथानी निदेषक, राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, डॉ0

विनीता षाह निदेषक, स्वास्थ्य महानिदेषालय, डॉ0 षिखा जंगपांगी, निदेषक स्वास्थ्य महानिदेषालय, डॉ0 मनोज

उप्रेजी, मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून, डॉ0 अजय कुमार नगरकर डॉ0 पंकज कुमार, डॉ0 तुहीन सहित स्वास्थ्य

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305