Connect with us

हरिद्वार से बेटे की हार पर छलका हरीश रावत का दर्द, कही ये बात…

उत्तराखंड

हरिद्वार से बेटे की हार पर छलका हरीश रावत का दर्द, कही ये बात…

उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा समेत पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के जीत के बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत का दर्द छलका है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर बेटे वीरेंद्र रावत के हारने पर हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं कुछ कमियां जरूर रह गई, जिनका विश्लेषण किया जाएगा. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर आए परिणाम से हरीश रावत उत्साहित नजर आए. हरीश रावत ने कहा कि, मोदी की गारंटी को लोगों ने रिजेक्ट कर दिया. दो राउंड में पीएम मोदी भी अपने लोकसभा क्षेत्र में हारे. जनता किसी का अहंकार नहीं रखती है. लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है.

यह भी पढ़ें -  जिला प्रशासन की पहल- त्यूनि के अटाल गांव के 300 बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

हरीश रावत ने कहा कि हमें हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर जीत की उम्मीद थी. लेकिन कहीं कुछ कमियां रह गई. जिसका विश्लेषण किया जाएगा. उन्होंने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों ने बहुत उत्साह के साथ मतदान किया. हालांकि, वोटों का मार्जिन ज्यादा है. मेरे लिए यह मार्जिन अविश्वसनीय है. राष्ट्रीय स्तर पर आए रुझानों पर हरीश रावत ने कहा कि, 400 पार वालों के लिए 273 का आंकड़ा पार करना भी महाभारत हो गया है. लोग इंडिया गठबंधन के साथ भावनातमक रूप से जुड़े हैं. लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट दिया. संविधान की रक्षा के लिए वोट किया है.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305