Connect with us

सीएम धामी और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाक़ात पर हरीश रावत ने कही ये मजेदार बात, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड

सीएम धामी और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाक़ात पर हरीश रावत ने कही ये मजेदार बात, पढ़िए पूरी खबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी. उनकी इस मुलाकात पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुटकी ली. हरीश रावत ने कहा कि ये अच्छी बात है कि छोटे भाई को बड़े भाई के पास जाना ही चाहिए. छोटे भाई को हमेशा विनम्र रहना चाहिए. वे खुद मानते हैं कि पुष्कर सिंह धामी एक humble सीएम है. ये अलग बात है कि वे खनन और लूट प्रेमी हैं.

यह भी पढ़ें -  महामारी और आपदाओं से निपटने में HEOC बनेगा गेम-चेंजर, मिलेगी त्वरित व सटीक प्रतिक्रिया

हरीश रावत ने आगे कहा कि पुष्कर सिंह धामी में उत्तराखंड का ये गुण है कि वे एक विनम्र व्यक्ति हैं. वहीं हरीश रावत ने इस दौरान एक और बात कही कि कांग्रेस उत्तराखंड की सत्ता में आ रही है और उनकी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी. जिन अधिकारियों ने निष्पक्षता और ईमानदारी से अपना काम किया है, उन्हें अपने विषय में सोचने की कोई आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

हरीश रावत ने कहा कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ व्यक्ति होने के नाते कह रहे हैं कि कांग्रेस बदले ही भावना से कहीं पर किसी के साथ कोई काम नहीं करेगी. कांग्रेस राज्य की तस्वीर बदलने आ रही न कि किसी से बदला लेने के लिए. हरीश रावत ने साथ ही दावा किया है कि कांग्रेस 48 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बना रही है.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305