Connect with us

हरिद्वार: गैंग का हुआ पर्दाफाश, टारगेट बनाकर लूटपाट की घटना को देते थे अंजाम

उत्तराखंड

हरिद्वार: गैंग का हुआ पर्दाफाश, टारगेट बनाकर लूटपाट की घटना को देते थे अंजाम

हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो टारगेट बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे है. इस गैंग में 9 बदमाश शामिल है जिनमें से 6 बदमाशों की गिरफ्तारी हो गई है. गिरफ्तार बदमाशों में एक महिला भी शामिल है जो इनके लिए रेकी का काम करती है. बाकी बदमाश यूपी के मुजफ्फरनगर, शामली और बिजनौर इलाकों के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें -  पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, छह घायल

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ ही एसओजी और सीआईयू की टीम लगाई गई थी. बीती शाम मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशों की गिरफ्तारी की गई. इनके पास से पांच देसी तमंचे और सात जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हरिद्वार जिले में सात लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है इनमें से कईयों के खिलाफ मर्डर और लूटपाट जैसी संगीन घटनाओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. फरार तीन बदमाशों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी हरित नीति का परिणाम, सिटी फॉरेस्ट पार्क बना देहरादून की नई पहचान

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305