उत्तराखंड
हरक सिंह रावत ने इशारों में साधा हरदा पर निशाना, बोले- 2016 के लिए हरीश रावत हैं जिम्मेदार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर से 2016 में हुई घटना को लेकर हरीश रावत को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है… 2016 में जब हरीश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे तो उसे समय हरक सिंह रावत ने अपनी ही सरकार गिराकर बीजेपी का हाथ थाम लिया था… वहीं कुछ दिन पहले हरीश रावत ने एक बयान जारी किया था और उन्होंने कहा था कि जिन्होंने भी मेरी सरकार को गिराया था वह सभी उजाडु बैल थे… वही हरीश रावत के इस बयान के बाद हरक सिंह रावत ने कहा है कि 2016 में जो कुछ भी हुआ था उसके लिए पूरी तरह से हरीश रावत जिम्मेदार हैं…. मै उस समय मंत्री था और मुख्यमंत्री कुछ भी काम करने नहीं देते थे….
आखिर एक मंत्री अगर जनता का काम नहीं करेगा तो वह क्या करेगा…. साथ ही हरक सिंह रावत ने कहा कि उस समय जो डेनिस शराब का मामला चल रहा था वह भी एक मुद्दा था जिस तरह से डेनिश शराब मंडी के द्वारा होलसेल की जा रही थी वह सही नहीं था मैंने उनसे कहा था कि इसको मंडी से हटा दो रात को उन्होंने हां कहा और सुबह वह अपनी बात से मुकर गए…मैंने उनसे कहा था कि इससे बदनामी हो रही है इसके साथ ही हरक सिंह रावत ने और भी कई आप हरीश रावत के ऊपर लगाए और कहा यही वजह थी जिनकी वजह से मैंने उसे समय पार्टी को छोड़ा था…. वही हरक सिंह रावत के अनुसार अब हरीश रावत हमें उजाडू बैल कहे कुछ भी कहे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता उनके अनुसार 2016 में सुबोध उनियाल को मंत्री बना दिया जाता और विजय बहुगुणा को राजयसभा भेज दिया जाता तो उत्तराखंड में कांग्रेस इतनी कमजोर कभी नहीं होती।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com