Connect with us

“हनुमान जी की नीति ही आज के भारत की नीति है- मुख्यमंत्री योगी”

देश

“हनुमान जी की नीति ही आज के भारत की नीति है- मुख्यमंत्री योगी”

मुख्यमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के जवाब को बताया उचित और निर्णायक

उत्तर प्रदेश। अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की सुरक्षा नीति और भारतीय सेना की दृढ़ता पर बल देते हुए कहा कि आज का भारत शांतिप्रिय जरूर है, लेकिन अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करता। उन्होंने कहा, “यह नया भारत है, जो पहले किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई इसे छेड़ता है तो फिर उसे छोड़ा भी नहीं जाता।”

यह भी पढ़ें -  2009 के बाद पहली बार निर्धारित समय से पहले दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने श्री हनुमान जी के लंका विजय प्रसंग का उदाहरण देते हुए कहा कि जब रावण ने हनुमान जी से पूछा कि उसके पुत्र अक्षय कुमार की मृत्यु क्यों हुई, तो हनुमान जी ने उत्तर दिया, “मैंने मारा नहीं, सिर्फ जवाब दिया — और वो मारा गया।” उन्होंने इस प्रसंग को वर्तमान परिप्रेक्ष्य से जोड़ते हुए कहा कि यही नीति भारत की सेनाओं ने भी अपनाई है।

यह भी पढ़ें -  अलंकरण समारोह में अमित शाह ने BSF की भूमिका को बताया विश्वस्तरीय

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर कोई आक्रमण नहीं किया, बल्कि आतंकवादी घटनाओं का सशक्त उत्तर दिया। जब आतंकवादियों ने 24 निर्दोष नागरिकों की जान ली, तब भारतीय सुरक्षा बलों ने जवाब में 124 आतंकवादियों का सफाया किया।

हनुमानगढ़ी स्थित ‘हनुमत कथा मंडपम’ के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने 75 वर्षों का जीवन जी लिया है और अब समय आ गया है कि वह अपने कर्मों का फल भुगते। उन्होंने एक संत की भविष्यवाणी का उल्लेख करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपने गलत कर्मों की कीमत चुकानी होगी और उसका अंत निश्चित है।

Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305