Connect with us

Haldwani Violence: जहां बरसे थे पत्थर, अब तीन विभागों में बटेगी वह जमीन, DM को भेजा प्रस्तवा

उत्तराखंड

Haldwani Violence: जहां बरसे थे पत्थर, अब तीन विभागों में बटेगी वह जमीन, DM को भेजा प्रस्तवा

नामजद उपद्रवी एजाज की संपत्ति कुर्क, तीन विभागों को मिलेगी मलिक के बगीचे की जमीनपुलिस ने आरोपी के घर के दो कमरों के मकान में रखे बेड, सोफा, फ्रिज, टीवी, अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन आदि को जब्त किया।बनभूलपुरा हिंसा के फरार वांछित एजाज की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शनिवार देर रात तक पूरी हो गई है। पुलिस ने तीन घंटे तक कुर्की की कार्रवाई की। दोपहर करीब तीन बजे एसओ कालाढूंगी नंदन रावत, एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा, एसओ खनस्यूं भुवन राणा और मालधन चौकी इंचार्ज आसिफ खान सहित कई पुलिसकर्मी एजाज के घर पहुंचे। उस समय घर पर कोई नहीं था।पुलिस ने दो कमरों के मकान में रखे बेड, सोफा, फ्रिज, टीवी, अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन आदि को जब्त किया। बाद में घर के दरवाजे और खिड़की भी निकाल लिए। इस दौरान वहां एजाज की मां और भाई सलीम पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई के बाद सामान को ट्रक पर लोड करके मलिक के बगीचा स्थित देखरेख चौकी परिसर में भेज दिया। तीन विभागों को मिलेगी मलिक के बगीचे की जमीन

नगर निगम मलिक के बगीचे की जमीन को तीन विभागों को देने जा रहा है। इसका प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेज दिया गया है। यह जमीन पुलिस, बाल विकास विभाग और सूचना विभाग को दी जाएगी। लोनिवि ने खाली कराई जमीन का जो सर्वे किया है, उसके आधार पर यह जमीन तीन बीघे से अधिक आ रही है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि मलिक के बगीचे की कुल जमीन करीब 30 बीघा है। इसमें से जो खाली पड़ी करीब तीन बीघा जमीन थी उस पर नगर निगम ने कब्जा लिया है। नगर निगम से तीन विभागों ने जमीन मांगी थी, जिसकी सहमति दे दी गई है।वहां थाना बनना है इसलिए जमीन का कुछ भाग पुलिस को दिया जाएगा। बची जमीन बाल विकास विभाग और सूचना विभाग को दी जाएगी। इसका प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेज दिया गया है। अंतिम निर्णय उन्हें ही करना है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305