Connect with us

देहरादून में दर्दनाक हादसा! 500 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत..चालक ने ऐसे बचाई जान

उत्तराखंड

देहरादून में दर्दनाक हादसा! 500 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत..चालक ने ऐसे बचाई जान

देहरादून के चकराता- टिकरधार के पास वाहन के 500 मीटर खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने घटनास्थल से दो शव बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासनगर से चूना लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल जा रहा एक युटीलिटी वाहन 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में शिमला जिले के चौपाल निवासी दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरफ की टीम ने दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -  जागर लोक संस्कृति उत्सव में CM धामी ने किया प्रतिभाग, पदमश्री प्रीतम भरतवाण को बताया लोक संस्कृति का एम्बेसडर

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह विकासनगर से एक वाहन चूना लेकर शिमला जिले के नेरवा तहसील क्षेत्र के चौपाल जा रहा था। वाहन में चालक सहित तीन लोग सवार थे। सुबह करीब 6.30 बजे हरिपुर – क्वानू मीनस मार्ग पर टिमराधार आरालानी के पास चालक वाहन को सड़क पर खड़ा कर किसी काम के लिए बाहर निकला।

यह भी पढ़ें -  विदेशों में पढ़ाई कर रहे उत्तराखंडी छात्रों के लिए खुशखबरी, प्रवासी बोर्ड से समस्याओं का होगा जल्द समाधान

इस दौरान अचानक वाहन पीछे की ओर जाने लगा। देखते ही देखते वाहन टौंस नदी के किनारे 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ डाकपत्थर की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मौके से दो शव बरामद किए गए। SDRF टीम द्वारा दोनों व्यक्ति के शवों को बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305