मनोरंजन
गौरव खन्ना बने ‘बिग बॉस 19’ के विजेता
रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले दर्शकों के लिए भावनाओं, रोमांच और अप्रत्याशित मोड़ों से भरी रात साबित हुआ, जहां अभिनेता गौरव खन्ना ने इस सीज़न की ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया। उनके बाद रनर अप रहीं फरहाना भट्ट जबकि तीसरे नंबर पर प्रणित मोरे रहे। इसके बाद चौथे पर तान्या मित्तल तो पांचवे नंबर पर अमाल मलिक रहे।
गौरव खन्ना के शांत स्वभाव, संतुलित व्यवहार और सतत रणनीति ने उन्हें न केवल लंबे समय तक खेल में बनाए रखा, बल्कि अंत में विजेता भी बनाया। गौरव को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये नकद और एक लग्ज़री कार प्रदान की गई।
पूरे सीज़न में जहां कई प्रतिभागी विवादों, चीख–चिल्लाहट और टकरावों के कारण सुर्खियों में रहे, वहीं गौरव खन्ना अपनी विनम्रता और संयमित खेल के लिए अलग पहचान बनाते रहे। उनका शांत रहना और हर परिस्थिति को समझकर सही समय पर सही निर्णय लेना उनकी सबसे बड़ी ताकत साबित हुआ। ‘टिकट टू फिनाले’ वाले टास्क में उनका धैर्य पूरे देश ने देखा, जब बाकी प्रतियोगी बीच में हार मानते गए लेकिन गौरव आख़िर तक टिके रहे और सीधे फिनाले की रेस में पहुंच गए।
सीज़न के एक खास पल में सलमान खान ने वीकेंड का वार के दौरान गौरव को “टीवी का सुपरस्टार” कहते हुए उनके दो दशक के करियर, मेहनत और सादगी की खुलकर सराहना की। शो के कुछ सदस्यों द्वारा किए गए तंज के बीच सलमान का यह समर्थन गौरव के लिए न सिर्फ सम्मान का क्षण था, बल्कि दर्शकों को भी उनसे भावनात्मक रूप से जोड़ गया।
घर के अंदर गौरव को अक्सर ‘कमज़ोर खिलाड़ी’ कहा गया, लेकिन असल में वे बेहद सोच-समझकर खेल रहे थे। उन्होंने ड्रामा या अनावश्यक झगड़ों पर विश्वास नहीं किया। प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी के साथ उनकी दोस्ती पूरी तरह सच्ची और कैमरे से परे थी। निजी जिंदगी के मुद्दों—खासकर अपने जीवन के फैसलों—पर खुलकर बात करने ने उन्हें दर्शकों के और करीब पहुंचा दिया। सलमान खान ने उन्हें मज़ाकिया अंदाज़ में “ग्रीन फ्लैग एम्बेसडर” भी कहा था।
सीज़न के अंत में गौरव की ईमानदार रणनीति, शांत स्वभाव और आत्मसम्मान की भावना ही उनकी जीत की कुंजी बनी। बिग बॉस 19 ने एक बार फिर साबित किया कि हर बार आक्रामकता नहीं, बल्कि संयम और सादगी भी विजेता बनने का रास्ता बना सकती है—और इस सीज़न में उसका चेहरा रहे गौरव खन्ना।
(साभार)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com




