उत्तराखंड
हरिद्वार में गंगा जल नहीं रह गया पीने लायक, हैरान कर देगी प्रदूषण बोर्ड की ये रिपोर्ट
गंगा स्नान और आचमन के बाद दिव्य साधना, देवभूमि हरिद्वार इन्हीं दो चीजों के लिए तो जाना जाता है. लेकिन यहां देव नदी गंगा का पानी आचमन के लायक भी नहीं बची है. यह खुलासा हम नहीं, नदी के पानी की नियमित निगरानी कर रहे हरिद्वार के प्रदूषण नियंत्रण का है. प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक हरिद्वार में अलग अलग स्थानों पर गंगा के पानी की मॉनिटरिंग होत है. नवंबर महीने में भी पानी का सैंपल भरा गया था, लेकिन रिपोर्ट चौंकाने वाले हैं. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंगा का पानी पीने लायक नहीं है. इस पानी को पीने से गंभीर बीमारियां हो सकती है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल अफसर राजेंद्र सिंह के मुताबिक हरिद्वार के ऊपर से लेकर नीचे यूपी बॉर्डर तक आठ स्थानों पर गंगा के पानी की नियमित मॉनिटरिंग होती है. हर महीने सैंपल भरे जाते हैं.
नवंबर महीने में भरे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है.इसमें घुलनशील अपशिष्ट (फेकल कोलीफॉर्म) और घुलनशील ऑक्सीजन (बायोकेमिकल ऑक्सीजन) का स्तर मानक से अधिक पाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां गंगा जल में कॉलीफॉर्म 120 एमपीएन तक पाया गया है. इस गुणवत्ता का पानी पीना या आचमन करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. जांच रिपोर्ट में इस पानी को गुणवत्ता की दृष्टि से बी कैटेगरी में रखा गया है. प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक नहाने योग्य नदी के पानी के लिए जो मानक निर्धारित हैं, उसमें ऑक्सीजन का मानक पांच मिली ग्राम प्रति लीटर है. इस मानक के आधार पर इतना कहा जा सकता है कि हरिद्वार में आप गंगा के पानी में स्नान कर सकते हैं.प्रदूषण बोर्ड के आरओ राजेंद्र सिंह के मुताबिक हरिद्वार में गंगा जल की यह हालत काफी सुधार के बाद है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com