Connect with us

पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने हरदा पर ली चुटकी, बोले- “कभी नही रहूंगा मौन”

उत्तराखंड

पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने हरदा पर ली चुटकी, बोले- “कभी नही रहूंगा मौन”

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के राज्यपाल पद और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे जिन पर विराम लगाते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने आज मीडिया कर्मियों के सामने खुलकर अपनी बात रखी।

महाराष्ट्र से राज्यपाल पद के इस्तीफे के बाद जब से भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड आए हैं तभी से भगत सिंह कोश्यारी को लेकर अलग-अलग चर्चाएं चल रही है लेकिन आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूर्व राज्यपाल ने सभी संभावनाओं को दरकिनार करते हुए कहा कि वह सक्रिय राजनीति से 2 महीने पहले ही बहुत दूर हो चुके हैं और उन्हें किसी भी तरह के पद की लालसा नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है। वही राज्यपाल रहते हुए महाराष्ट्र की राजनीति में आए संकट पर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सनातनी स्वभाव और सरल व्यक्तित्व के धनी है उनके इसी स्वभाव के कारण उनकी पार्टी टूटी है।

यह भी पढ़ें -  जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक साथ, सीएम धामी ने राहुल गांधी से पूछे 10 सवाल

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अब उत्तराखंड में पहुंचने के बाद लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। और इसी के तहत देहरादून में भी एक कार्यक्रम हुआ जहां पर भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे इस कार्यक्रम में भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी राजनीति की अगली पारी से जहां खुद को दूर करने की बात कही तो वहीं उत्तराखंड के एक और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ऊपर चुटकी भी ली।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम का शुभारंभ, चारधाम समेत पर्यटक स्थल होंगे प्लास्टिक कूड़ा मुक्त

जब भगत सिंह कोश्यारी से यह पूछा गया कि हरीश रावत भी अपने आपको सक्रिय राजनीति से दूर रखने की बात कर रहे हैं इसके साथ ही वह कह रहे हैं कि वह प्रदेश के लिए लगातार काम करते रहेंगे तो क्या आप भी उनके साथ मिलकर प्रदेश के लिए काम करेंगे। इसके बाद भगत सिंह कोश्यारी ने हरीश रावत पर चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन मैं अब हरीश रावत की तरह कभी भी 1 घंटे का मान नहीं रखूंगा।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305