उत्तराखंड
गैरसैंण में आयोजित होगा उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का पहला पूर्ण बजट सत्र
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का पहला पूर्ण बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित होगा. चार महीने के लिए लेखानुदान पास कराने के बाद अब सरकार जून में पूर्ण बजट के लिए गैरसैंण में सत्र कराने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही इसके संकेत दे चुके हैं. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने की इच्छा जताई थी. विदित है कि मार्च के महीने में राज्य की पांचवीं विधानसभा का गठन हुआ है.
मार्च में समय कम होने की वजह से सरकार ने महज दो दिन का सत्र आयोजित कर चार महीने का लेखानुदान पास कराया है. इसके बाद अब सरकार को शेष समय के लिए पूर्ण बजट पास कराना है. वित्त विभाग के सूत्रों ने बताया कि जून में गैरसैंण में पूर्ण बजट की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी इसके संकेत दे चुकी हैं. विदित है कि वित्त विभाग की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए राज्य के लिए कुल 62 हजार करोड़ से अधिक का बजट प्रस्ताव तैयार किया था.
लेकिन सरकार ने इसमें से शुरू के चार महीने के लिए 21 हजार करोड़ के करीब का लेखानुदान ही पास कराया है. इसके बाद अब शेष 41 हजार करोड़ के करीब का पूर्ण कालिक बजट गैरसैण सत्र में लाया जाएगा. भाजपा की पिछली सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था. उसके बाद अब सरकार वहां पूर्ण बजट सत्र आयोजित करने जा रही है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com