Connect with us

पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और टेम्पो की हुई सीधी टक्कर, 10 लोगों की मौत

देश

पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और टेम्पो की हुई सीधी टक्कर, 10 लोगों की मौत

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया, ट्रक चालक फरार, फैक्ट्री प्रबंधन से मांगी जवाबदेही

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावा स्टेशन के पास हिलसा-दनियावां मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और टेम्पो की सीधी टक्कर में 10 लोगों की जान चली गई। मृतकों में नौ महिलाएं और टेम्पो चालक शामिल हैं। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि टेम्पो पूरी तरह चकनाचूर हो गया और सवार यात्री बुरी तरह फंस गए।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, आरोपी गिरफ्तार

टक्कर के बाद सड़क पर खून फैल गया और कई शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान तीन घायलों की मौत हो गई, जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया
हादसे की खबर फैलते ही लोगों का आक्रोश भड़क उठा। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और फैक्ट्री प्रबंधन को मौके पर बुलाने की मांग की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर सीधे पास की सीमेंट फैक्ट्री के अंदर चला गया। पुलिस हालात को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी रही।

यह भी पढ़ें -  गया में गरजे राहुल गांधी, कहा- वोट चोरी संविधान पर हमला

गंगा स्नान के लिए निकले थे यात्री
पुलिस जांच में पता चला है कि सभी मृतक नालंदा जिले के मलावा गांव के निवासी थे। वे टेम्पो से फतुहा के त्रिवेणी घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में सुरक्षा चूक, व्यक्ति दीवार फांदकर परिसर में घुसा

मृतकों की पहचान हुई
हादसे में मरने वालों की पहचान संजू देवी, उदेशा देवी, कंचन देवी, बबीता देवी, रेणु कुमारी, दीपिका पासवान, गंगा देवी, कुसुम देवी, काजल कुमारी और चालक चंदन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305