उत्तराखंड
उत्तराखंड वन विभाग में 22 अफसरों के हुए तबादले, धनंजय बने जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष
उत्तराखंड वन विभाग में बड़ा फेरबदल आईएएस आर के सुधांशु ने तबादला आदेश जारी किएउत्तराखंड के वन महकमे में भी बड़े पैमाने पर तबादले करते हुए प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने नई तैनाती आदेश जारी किए हैं कई अफसर ऐसे हैं जो काफी समय से एक पद पर थे जबकि कई अफसर ऐसे हैं जिन्हें कामकाज के आधार पर बदला गया है वन विभाग में हुए तबादलों की बड़ी तबादला लिस्ट जारी कर दी गई है। वन विकास निगम के महाप्रबंधक डाॅ. विवेक पांडेय को प्रभार से अवमुक्त करते हुए अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अनुसंधान प्रबंधन एवं प्रशिक्षण बनाया गया, जबकि अपर प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्र को वन संरक्षण व नोडल अधिकारी के साथ उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
मुख्य वन संरक्षक नरेश कुमार को मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल के साथ पारिस्थितिक पर्यटन, प्रचार एवं विस्तार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वन विकास निगम के महाप्रबंधक राहुल को मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण, मूल्यांकन, आईटी और आधुनिकीकरण के साथ बांस एवं रेशा विकास परिषद के मुख्य कार्याधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। कालागढ़ टाइगर रिजर्व एवं प्रभाग लैंसडौन के प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा को हरिद्वार वन प्रभाग का डीएफओ, वैभव कुमार सिंह को डीएफओ मसूरी वन प्रभाग, आशुतोष सिंह को डीएफओ कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडौन, मयंक शेखर झा को अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट उत्तरकाशी का डीएफओ के साथ गोविंद पशु विहार पुरोला के उप निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
दीपक सिंह को डीएफओ अल्मोड़ा वन प्रभाग, हिमांशु बागड़ी को डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर, उमेश तिवारी को बागेश्वर वन प्रभाग का डीएफओ बनाने के साथ डीएफओ भूमि संरक्षण वन प्रभाग रानीखेत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पुनीत तोमर को डीएफओ टिहरी वन प्रभाग, डीपी बलूनी को प्रभारी डीएफओ उत्तरकाशी वन प्रभाग, कोमल सिंह को प्रभारी डीएफओ टिहरी डेम एक वन प्रभाग, महातिम यादव को उप वन संरक्षक अनुश्रवण, मूल्यांकन, आईटी और आधुनिकीकरण बनाया गया। कुंदन कुमार को उप वन संरक्षक वन वर्धानिक सालक्षेत्र हल्द्वानी, दिगांथ नायक को उप वन संरक्षक रामनगर वन प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार, बलवंत शाही को उप वन संरक्षक वन वर्धानिक नैनीताल, टीआर बीजू लाल को प्रभारी वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत नैनीताल और नवीन चंद पंत को प्रभारी डीएफओ लैंसडोन वन प्रभाग बनाया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
