उत्तराखंड
दून विवि में शुरू हुए प्रवेश, 25 से 30 जुलाई तक चलेगी प्रवेश प्रक्रिया
Doon University Admission 2022 पहले चरण में विवि उन 16 पाठ्यक्रमों में प्रवेश दे रहा है जिनमें निर्धारित सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन पाठ्यक्रमों की 695 सीट के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 से 30 जुलाई तक चलेगी।दून विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आज यानी 25 जुलाई से शुरू हो रही है। पहले चरण में विवि उन 16 पाठ्यक्रमों में प्रवेश दे रहा है, जिनमें निर्धारित सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इनमें एक पाठ्यक्रम स्नातक का और शेष 15 पाठ्यक्रम परास्नातक के हैं। इन पाठ्यक्रमों की 695 सीट के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 से 30 जुलाई तक चलेगी। वर्तमान में संचालिए किए जा रहे 38 पाठ्यक्रम बाकी के 22 पाठ्यक्रमों में विवि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर प्रवेश देगा। प्रवेश परीक्षा इसी 31 जुलाई को होगी, जो विश्वविद्यालय एक निजी एजेंसी के माध्यम से कराएगा।
विवि के कुलसचिव डा. एमएस मद्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। दून विवि में वर्तमान में 38 पाठ्यक्रम संचालिए किए जा रहे हैं। विवि ने इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 15 जून को आनलाइन पंजीकरण शुरू किया था।कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल विवि अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा नहीं करवा पाया था, लेकिन इस बार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देने की तैयारी की गई है। विवि की परीक्षा समिति ने तय किया है कि 31 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com