Connect with us

Haridwar: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, डकैत बदमाश के पैर में लगी गोली; अन्य फरार

उत्तराखंड

Haridwar: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, डकैत बदमाश के पैर में लगी गोली; अन्य फरार

हरिद्वार के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास, कनखल में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। जबकि मुठभेड़ में कुछ बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस जिनकी तलाश में कांबिंग कर रही है। घायल बदमाश मोहित पुत्र धर्मपाल निवासी अकोढा कलां कोतवाली लक्सर जिसकी उम्र करीब 34 वर्ष बताई गई है। एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश कनखल क्षेत्र में विगत दिनों हुई दोनों लूट की घटनाओं का मास्टरमाइंड है। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास कंघाल रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड: सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद कॉलेजों का होगा कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज की डीपीआर तैयार

एसएसपी डोबाल ने बताया कि कनखल क्षेत्र में तीन दिन पहले नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसी क्षेत्र में करीब 2 महीने पहले भी दिनदहाड़े सुनार की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी की टीम लगाई थी। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने कनखल क्षेत्र में संदिग्ध को रुकने का इशारा किया। उसने फंसा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी.पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहित निवासी अकोढ़ा खुर्द लक्सर बताया। साथ ही लूट की घटनाओं का अंजाम देने की बात कबूल की है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305