Connect with us

खाली प्लॉट में भरा बारिश का पानी फैला रहा बीमारी, फौरन करवाएं खाली; वरना भरना होगा चालन

उत्तराखंड

खाली प्लॉट में भरा बारिश का पानी फैला रहा बीमारी, फौरन करवाएं खाली; वरना भरना होगा चालन

मानसून के दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। वहीं कुछ इलाकों में तो भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसके साथ ही जगह-जगह जलभराव होने के कारण खतरनाक जीव और मच्छरों के पनपने का भी खतरा रहता है। इसी के मद्देनजर अब नगर निगम खाली जगहों या खाली प्लॉटों में भरे पानी को लेकर सख्त हो गई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खाली प्लॉट डेंगू को न्योता दे रहे हैं। वर्षा के पानी से तालाब बने ये प्लॉट डेंगू मच्छर का लार्वा पनपाने में मददगार बने हैं। नगर निगम की ओर से ऐसे प्लॉट स्वामियों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन इन प्लॉट स्वामियों का पता-ठिकाना ढूंढना निगम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी पहुंचे आपदा सचिव, वरुणावत लैंडस्लाइड क्षेत्र का लिया जायजा

डेंगू की रोकथाम को अलर्ट नगर निगम जलजमाव वाले स्थानों पर लार्वानाशक का छिड़काव तो कर रहा है, लेकिन घरों, प्रतिष्ठानों और खाली प्लॉट में जमा पानी में पनप रहे लार्वा को नष्ट करने में निगम को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। निगम की ओर से शहर में खाली प्लॉट में भी डेंगू मच्छर के लार्वा की जांच की जा रही है। शहर के विभिन्न वार्डों में 2,500 से अधिक प्लॉट ऐसे हैं, जिनमें पानी जमा है। इनमें से कई प्लॉट में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया जा रहा है। जिस पर निगम की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन कई प्लॉट के स्वामियों का पता नहीं चल पा रहा है। डेंगू का लार्वा सर्वाधिक धर्मपुर, अजबपुर कलां, कारगी, बंजारावाला, मोथरोवाला, देहराखास, विद्या विहार, मेहूंवाला, बड़ोवाला, माजरा, हरिद्वार बाईपास से सटे प्लाट, सहस्रधारा रोड, मोहब्बेवाला, चंद्रबनी आदि क्षेत्रों में मिल रहा है। इन क्षेत्रों में प्लाट की संख्या अधिक है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना ने बताया कि लार्वा पाए जाने पर प्लॉट स्वामी का 20 हजार रुपये तक का चालान करने की व्यवस्था है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305