उत्तराखंड
हरिद्वार में हाथी ने ट्रैफिक पर लगाया ‘ब्रेक’, रिहायशी इलाकों में बढ़ी धमक
धर्मनगरी हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के आर्य नगर चौक के पास का है. यहां आज अल सुबह जंगली हाथी टहलते दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने टहलते हाथी का वीडियो बना लिया. अब रिहायशी इलाके में हाथी के टहलने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया सुबह हाथी के आर्य नगर चौक के पास आने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची. हाथी को कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की ओर भगाया गया. इसके साथ ही हरिद्वार में कांवड़ यात्रा रूट पर जंगली हाथी आ जाने से अफरा तफरी मच गई. हरिद्वार श्यामपुर के बीच तिरछे पुल पर जंगल की ओर से अचानक हाथी आ धमका. जिससे ट्रैफिक पूरी तरह थम गया. गौरतलब इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है. हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर कांवड़ियों की भारी भीड़ है. गनीमत रही कि हाथी ने किसी कांवड़िए को नुकसान नहीं पहुंचाया. हाथी को देखकर मौजूद श्यामपुर थाना पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया और हाथी के गुजर जाने के बाद ट्रैफिक को चालू किया गया.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com