उत्तराखंड
Uttarakhand assembly election 2022: चुनावी हुंकार भरेंगे मोदी-योगी, जनता से होंगे रूबरू,
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर हैं. सभी पार्टियों के दिग्गज चुनावी मैदान में कूदे हैं. वहीं, अमित शाह के चुनावी दंगल में कूदने के बाद अब पीएम मोदी और योगी भी मोर्चा संभालने वाले है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आगामी 10, 11 और 12 फरवरी को पीएम मोदी की जनसभाएं होंगी. इस दौरान प्रधानमंत्री श्रीनगर, अल्मोड़ा और रुद्रपुर दौरे पर रहेंगे और यहां जनसभाएं करेंगे. पीएम मोदी 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे विशेष विमान से श्रीनगर पहुंचेंगे. यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. 11 फरवरी को पीएम अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं यूपी सीएम योगी का भी उत्तराखंड के लिए दौरा तय हो चुका है. योगी आदित्यनाथ दस फरवरी को कोटद्वार, खटीमा और रुड़की आएंगे.
गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सिर्फ छह दिन बाकी हैं. ऐसे में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को भुनाना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि प्रचार के अंतिम चरण में पीएम मोदी और योगी देवभूमि की जनता से रूबरू होंगे.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com