Connect with us

नग्न अवस्था में मिला बुजुर्ग महिला का शव, चेहरे पर मिले दांत काटने के निशान, जांच शुरू

देश

नग्न अवस्था में मिला बुजुर्ग महिला का शव, चेहरे पर मिले दांत काटने के निशान, जांच शुरू

नालंदा। एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या का गंभीर मामला सामने आया है। घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 60 वर्षीय महिला शनिवार को चारा लाने के लिए खेत गई थी। जब शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। अंततः महिला का शव गेहूं के खेत में नग्न अवस्था में मिला, जिसके चेहरे पर दांत काटने के निशान और गले पर दबाव के निशान थे।

यह भी पढ़ें -  पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, तीन साल की मासूम बनी चश्मदीद गवाह

मृतका के पुत्र ने बताया कि उसकी मां चारा लाने गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। खोजबीन के दौरान उसका शव खेत में पड़ा मिला। शव देख कर प्रतीत हो रहा था कि मां ने अपने बचाव के लिए संघर्ष किया होगा, संभवतः उसने जिस हसुली से घास काटी थी, उसी से अपराधियों का सामना किया। हालांकि, अपराधियों की संख्या अधिक होने के कारण वह लंबे समय तक मुकाबला नहीं कर सकी और उन पर हमला किया गया।

यह भी पढ़ें -  इस बार होली पर बदलेगा मौसम का मिजाज, जहां एक ओर उड़ेगा गुलाल, वहीं दूसरी तरफ बरस सकते हैं बादल 

मृत महिला के पुत्र ने यह भी बताया कि उनकी मां का पड़ोसियों के साथ जमीन के विवाद को लेकर कुछ तनाव था, लेकिन अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दिनारनालंदा के एसपी ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया, जबकि महिला थाना की अध्यक्ष को भी बुलाया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305