उत्तराखंड
मुख्यमंत्री धामी सहित आठ कैबिनेट मंत्रियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
देहरादून: पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं. इससे पहले, प्रदेश को रितु खंडूरी के रूप में पहली महिला स्पीकर मिली है. वहीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक ले सकते हैं। इसमें समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर हाई पावर कमेटी बनाए जाने का फैसला लिया जा सकता है.
बता दें कि प्रेमचंद्र अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली. भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल राज्य की चौथी विधानसभा के स्पीकर थे. सौरभ बहुगुणा में सितारंगज से विधायक हैं. बागेश्वर विधायक चंदनराम दास ने मंत्री पद की शपथ ली. वह पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं. चंदनराम दास लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं. पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मंत्री पद की शपथ ली. रेखा आर्य सोमेश्वर से विधायक हैं. रेखा आर्य 2003 में पहली बार जिला पंचायत सदस्य बनीं. सुबोध उनियाल ने मंत्री पद की शपथ ली. सुबोध उनियाल नरेंद्रनगर से विधायक हैं. इससे पहले वह उत्तराखंड सरकार में कृषि मंत्री रहे हैं. पूर्व उच्चशिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने मंत्री पद की शपथ ली. 2017 में पौड़ी गढ़वाल की श्रीनगर सीट से विधायक थे. गणेश जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली. गणेश जोशी 1976 से 1983 तक एक सैनिक के रूप में भारतीय सेना में रहे.
वही इस बार किसी भी मंत्री को राज्य मंत्री या राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नहीं बनाया जा रहा है सभी आठ मंत्री कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं इसको लेकर सबको जानकारी दे दी गई है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com