Connect with us

शीतलहर के चलते देहरादून में आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों की 7 दिन की छुट्टी, आदेश जारी

उत्तराखंड

शीतलहर के चलते देहरादून में आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों की 7 दिन की छुट्टी, आदेश जारी

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार 29 दिसंबर को देहरादून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं आगामी दिनों में जिले के 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के कारण शीतलहर की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों के छुट्टी की घोषणा की है. बर्फबारी, बारिश और शीत लहर से विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. जिसको ध्यान में रखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक सावधानियां बरते जाने की दिशा में और मौसम के मिजाज को देखते हुए अवकाश घोषित किया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बना सहकारिता का मॉडल राज्य, 156 किसानों को मिला 2.21 करोड़ का ब्याजमुक्त ऋण

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए देहरादून जनपद के कक्षा 12वीं तक के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है. जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों मे आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. गौर है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बारिश और बर्फबारी के चलते शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं, देहरादून में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश लगातार हो रही है. जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305