Connect with us

दिलजीत- सान्या का नया गाना ‘चार्मर’ रिलीज, एक्ट्रेस के ग्लैम लुक और डांस ने लूटा फैंस का दिल

मनोरंजन

दिलजीत- सान्या का नया गाना ‘चार्मर’ रिलीज, एक्ट्रेस के ग्लैम लुक और डांस ने लूटा फैंस का दिल

दिलजीत दोसांझ का नया गाना ‘चार्मर’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का ग्लैमरस अंदाज और जबरदस्त डांस नेटिज़न्स को दीवाना बना रहा है। गाना दिलजीत के नए एल्बम ‘ऑरा’ (Aura) का हिस्सा है और रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है।

सान्या मल्होत्रा का ग्लैम लुक और डांस बना आकर्षण का केंद्र

वीडियो में सान्या मल्होत्रा अपने स्टाइलिश लुक और एनर्जेटिक डांस मूव्स से पूरी तरह छाई हुई हैं। उनके एक्सप्रेशन और डांस ने फैंस का दिल जीत लिया। वहीं दिलजीत दोसांझ हमेशा की तरह अपने स्वैग में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  लोका चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल- जल्द ओटीटी पर रिलीज

गाने को राज रंजोध ने लिखा और म्यूज़िक भी उन्हीं ने कंपोज़ किया है। दिलजीत दोसांझ ने अपनी सुमधुर आवाज़ से गाने को चार चांद लगा दिए हैं, जबकि वीडियो का निर्देशन एवी स्रा ने किया है।

फैंस बोले—‘सान्या ने लगा दी आग!’

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा, “बेस्ट वीडियो अब तक का!” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “सान्या मल्होत्रा ने इस वीडियो में आग लगा दी।”
कुछ फैंस ने दिलजीत की गायकी और सान्या के डांस को “परफेक्ट कॉम्बिनेशन” बताया है।

यह भी पढ़ें -  अर्जुन बिजलानी बने ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन के विजेता, आरुष भोला रहे रनर-अप

‘ऑरा’ एल्बम से लगातार छा रहे हैं दिलजीत

दिलजीत दोसांझ का ये गाना उनके नए एल्बम ‘ऑरा’ का हिस्सा है। इससे पहले इसी एल्बम का गाना ‘हीरे कुफर करें’ में मानुषी छिल्लर ने अपने सिज़लिंग डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बनाया था। अब ‘चार्मर’ के जरिए सान्या मल्होत्रा ने भी एल्बम की पॉपुलैरिटी को नई ऊंचाई दी है।

यह भी पढ़ें -  ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर रिलीज —अजय देवगन और रकुल प्रीत फिर लाए प्यार और कन्फ्यूजन की मस्ती

सान्या मल्होत्रा का अगला प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सान्या मल्होत्रा हाल ही में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आई थीं। अब वह निर्देशक अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘बंदर’ में दिखाई देंगी।

(साभार)

Ad Ad
Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305