Connect with us

ओटीटी पर दस्तक दे रही है धनुष की इमोशनल ड्रामा फिल्म ‘इडली कढ़ाई’, जानिए कहां होगी स्ट्रीम

मनोरंजन

ओटीटी पर दस्तक दे रही है धनुष की इमोशनल ड्रामा फिल्म ‘इडली कढ़ाई’, जानिए कहां होगी स्ट्रीम

अभिनेता और निर्देशक धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों और समीक्षकों से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन अब जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए, उनके लिए खुशखबरी है — यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

29 अक्तूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ‘इडली कढ़ाई’

यह भी पढ़ें -  बजट वसूलने के करीब पहुंची ‘एक दीवाने की दीवानियत’, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर कर बताया कि ‘इडली कढ़ाई’ 29 अक्तूबर से तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम की जाएगी। कैप्शन में लिखा गया — “इडली कढ़ाई के साथ एक स्वादिष्ट सिनेमाई नाश्ते के लिए तैयार हो जाइए।”

कहानी में इमोशन और स्वाद का तड़का

धनुष द्वारा निर्मित, निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म एक आम आदमी की प्रेरक कहानी पर आधारित है। कहानी मुरुगन नामक युवक की है, जिसके पिता पारंपरिक इडली का ठेला चलाते हैं। मुरुगन अपने पिता के काम से अलग राह चुनकर अपना व्यवसाय शुरू करता है, लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उसे अपने पिता के संघर्ष से जुड़ी जड़ों की ओर लौटना पड़ता है।

यह भी पढ़ें -  कपिल शर्मा फिर लौटे हंसी का तूफान लेकर, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की रिलीज डेट हुई तय

फिल्म में नित्या मेनन, अरुण विजय और शालिनी पांडे अहम भूमिकाओं में हैं। भावनाओं, पारिवारिक मूल्यों और संघर्ष की इस कहानी ने दर्शकों को अपनी सादगी और संदेश से जोड़ा।

थिएटर के बाद अब घर बैठे मिलेगा मनोरंजन का स्वाद

1 अक्तूबर को थिएटर में रिलीज होने के बाद अब ‘इडली कढ़ाई’ ओटीटी पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। दर्शक अब इसे अपने घर के आरामदायक माहौल में सभी भाषाओं में देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  दिलजीत- सान्या का नया गाना ‘चार्मर’ रिलीज, एक्ट्रेस के ग्लैम लुक और डांस ने लूटा फैंस का दिल

(साभार)

Ad Ad
Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305