Connect with us

भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार की कार्रवाई जारी, चिकित्सा निदेशालय में वरिष्ठ सहायक घूस लेते धरा

उत्तराखंड

भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार की कार्रवाई जारी, चिकित्सा निदेशालय में वरिष्ठ सहायक घूस लेते धरा

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई जारी है। विजिलेंस ने चिकित्सा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक को 6 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस को शिकायत दर्ज कराई गई कि वरिष्ठ सहायक चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। टीम वरिष्ठ सहायक के आवास और कार्यालय में तलाशी ले रही है।

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने नई दिल्ली में किया ‘उत्तराखण्ड निवास’ का लोकार्पण, 120 करोड़ 52 लाख की लागत से हुआ निर्माण

विजिलेंस की टीम ने चिकित्सा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक मुकेश कोटियाल को छह हज़ार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा। कायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर शिकायत दर्ज कराई गई कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के लिए वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुकेश कोटियाल द्वारा 8,500 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इसमें से पूर्व में रु0 2500/ उन्हें दे दिए गए थे और आज सतर्कता अधिष्टान देरादून की ट्रैप टीम द्वारा मुकेश कोटियाल वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को 6,000 रु लेते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके बाद विजिलेंस कर्मचारी के सभी जगह छापे मार रही है। साथ ही जरुरी कागजात कब्जे में लिए गए हैं।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305