उत्तराखंड
भव्य तरीके से मनाया जाएगा ‘देवभूमि रजतोत्सव’, छह से 12 नवंबर तक होंगे रंगारंग आयोजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम देवभूमि रजतोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। छह नवंबर को दिल्ली में उत्तराखंड भवन के लोकार्पण, सात को देहरादून में आयोजित होने वाले उत्तराखंड प्रवासी सम्मेलन, नौ को राज्य स्थापना दिवस तथा 12 तक उत्तराखंड रजतगाथा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक वर्ष तक चलने वाले इस पर्व का 2025 में कुमाऊं मंडल में समापन होगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तराखंड के जनमानस, यहां की मिट्टी से प्रेम करने वाले प्रवासियों और उत्तराखंड के विकास में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष भागीदार बनने की चाहत रखने वाले युवा, महिला, किसान, कारीगर, पर्यावरणविदों, राज्य आंदोलनकारियों सभी को कार्यक्रम में भागीदार बनाया जाए। वर्षों से उत्तराखंड हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है, इसलिए 6 से 12 नवंबर तक विभिन्न दिवसों में समाज के विभिन्न पक्षों को आमंत्रित किया जाए। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com