Connect with us

देहरादून: पुलिस को मिली सफलता,गुमशुदा व्यक्ति की हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड

देहरादून: पुलिस को मिली सफलता,गुमशुदा व्यक्ति की हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

दिनांक 14-07-22 को वादी श्री राजपाल कश्यप पुत्र श्याम सिह निवासी कारबारी, कश्यप बस्ती, चौकी नयागाँव, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 09-07-2022 को मेरा चचेरा भाई पवन कश्यप पुत्र अतरु कश्यप निवासी उपरोक्त, उम्र 25 वर्ष दोपहर 14.00 बजे घर से कुछ देर बाद वापस आने को कह कर गया था, जो आज तक घर वापस नही आया है, हमारे द्वारा उसे काफी तलाश किया गया किन्तु कोई जानकारी प्राप्त नही हो पा रही है। इस सूचना पर तत्काल पवन कश्यप उपरोक्त की कोतवाली पटेलनगर पर गुमशुदगी क्रमांक- 50/2022 पंजीकृत की गई। गुमशुदगी की जाँच उ0नि0 विवेक राठी, चौकी प्रभारी नयागाँव के सुपुर्द की गई ।

उक्त क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव द्वारा स्वयं के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर सम्भावित स्थानों को रवाना की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सूखी ठंड का कहर! मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और धुंध बनी परेशानी, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थलों के आस-पास तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 13 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। सीसीटीवी फुटेज में गुमशुदा उपरोक्त दो व्यक्तियों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16/07/2022 को वादी को साथ लेकर सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे दो व्यक्तियों अंकित व विक्रम सिंह के मस्कन पर पहुँचे तो दोनो अभियुक्तगण अपने घर से करीब 100 मीटर पहले एक साथ खडे मिले, जिनकी ओर वादी द्वारा इशारा कर बताया कि यही वह दोनो लडके है, जो सीसीटीवी फुटेज मे मेरे चचेरे भाई पवन के साथ जाते दिखाई दे रहे है , इस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तो को मौके पर पकड लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम अंकित पुत्र विरेन्द्र कश्यप निवासी कारबारी साईलोक कालोनी नया गाँव उम्र 21 वर्ष तथा विक्रम सिंह पुत्र स्व0 जगदीश सिंह निवासी कारबारी सांईलोक कालोनी नया गाँव उम्र 33 वर्ष बताया। दोनो अभियुक्त गणो को अग्रिम पूछताछ हेतु चौकी नया गांव लाया गया। अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल करते हुए अभियुक्त अंकित द्वारा बताया गया कि मेरा मृतक पवन से 3000/- रु0 का लेन देन था तथा दिनांक: 09-07-2022 को हम लोगो ने कारबारी के जंगल में बैठकर काफी शराब पी रखी थी व शराब पीते वक्त नशे मे हम लोगो के बीच पैसे के लेन देन को लेकर झगडा हो गया, जिस पर मेरे व विक्रम के द्वारा मृतक पवन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मौके पर ही मिट्टी खोदकर गड्डा बनाकर दबा दिया। अभियुक्तगण के जुर्म कबूल लेने के बाद उनकी निशानदेही पर मृतक पवन के शव को कारबारी के जंगल मे गडढे के अन्दर से बरामद किया गया। घटना स्थल के पास से अभियुक्तो द्वारा जिस लकडी से मिट्टी मे गड्डा कर मृतक पवन के शव को दबाया गया था, वह लकडी भी बरामद की गयी। अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज समय से माननीय न्यायालय मे पेश किया जायेगा।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305