उत्तराखंड
देहरादून डीएम का एक्शन, सहायक विकास अधिकारी को किया निलंबित
भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम देहरादून ने बड़ी कार्रवाई की है। अनियमितता के मामले पर डीएम ने सहायक विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही सहायक विकास अधिकारी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। डीएम ने कहा जालसाजी एवं भ्रष्टाचार के पोषकों पर किसी भी कार्यवाही से गुरेज नहीं किया जाएगा. बता दें भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीएम देहरादून सविन बंसल के आदेश पर डोईवाला के सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेंद्र सिंह गुसाईं को निलंबित कर दिया गया है।
नियमों के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लिये बिना क्षेत्र पंचायत डोईवाला के अंतर्गत जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र साहब नगर का नाम परिवर्तित कर खैरी खुर्द किए जाने व अन्य अनियमितता पाए जाने पर सहायक विकास अधिकारी को तत्काल निलंबन और उनके विरुद्ध डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला अध्यक्ष ,प्रधान संगठन देहरादून एवं विकासखंड डोईवाला के ग्राम प्रधानों के शिकायती पत्र पर जांच के बाद ये कार्रवाई हुई है।
शिकायती पत्र में बताया गया सहायक विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान प्रतीत नगर अनिल कुमार को मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा था। ग्राम प्रधानों की बिना सहमति के कार्य करने और बिना सहमति के साइन बोर्ड लगाने और जबरदस्ती ग्राम प्रधानों पर दबाव बनाकर साइन बोर्ड के पैसे मांगने आदि के आरोप भी अधिकारी पर लगे। जिलाधिकारी द्वारा जांच कराए जाने के बाद तथ्य सही पाए गये। जिसके बाद सहायक विकास अधिकारी पंचायत डोईवाला के विरुद्ध संगीत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
