उत्तराखंड
देहरादून: महामहिम के प्रोटोकॉल में व्यस्त रही पुलिस, ज्वैलरी शोरुम में फिल्मी स्टाइल में करोड़ों की डकैती
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया है। देहरादून राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में डकैती होने से हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि ये डकैती ऐसे समय पर हुई है जब देहरादून में राष्ट्रपति का कार्यक्रम चल रहा था। बदमाशों ने सुबह शोरूम खुलने के साथ ही वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार को देहरादून स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने अब नाकेबंदी कर मामले का जल्द खुलासा करने की बात की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे शोरूम खुला था। पांच लोग ग्राहक बनकर अंदर घुसा और गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। कर्मचारियों को पेंट्री में बंद कर दिए। सभी के हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया। बदमाश यहां से करोड़ों रुपए के हीरे और सोने के जेवरात लूट कर ले गए। बता दें कि राष्ट्रपति के दौरे चलते देहरादून में पहले से ही हाई अलर्ट पर है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि घटना को चैलेंज के रूप में दून पुलिस ने स्वीकार किया है, जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल स्पेशल टीम का गठन करते हुए घटना के अनावरण के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com