केंद्र / दिल्ली
महंगाई की मार: आम आदमी के लिए आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम, शिमला मिर्च के दाम पहुंचे शतक पार
दिल्ली: पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतें हर दिन बढ़ रही हैं, ऐसे में महंगाई की मार सहने वाले आम आदमी के लिए सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जहां नींबू की कीमत 300 रुपए प्रति किलो पर चल रही है, वहीं शिमला मिर्च के दाम ने भी शतक पूरा कर लिया है. थोक मंडी में नींबू की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो है. यही नींबू जब खुदरा मंडी में जाता है, तो इसकी कीमत 300 के पार चली जाती है. यही नहीं, भिंडी, तोरी, शिमला मिर्च, घिया जैसी मौसमी सब्जी (Green Vegetable) भी अब आम आदमी की रसोई से दूर होती नजर आ रही हैं.
मार्च तक 70 से 80 रुपए किलो मिलने वाला नींबू अब आम आदमी से दूरी बना रहा है. क्योंकि इसकी कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली की लोकल सब्जी मंडियों में बीते 5 दिनों में ही 80 रुपये प्रति किलो तक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. थोक व्यापारियों के अनुसार, नींबू के दाम बढ़ने के पीछे पिछले साल गुजरात में आया तूफान है. तूफान की वजह से नींबू के फूल झड़ गए थे. जिसका असर अब मंडी में नजर आ रहा है.
कम हो रही है आवक
खबरों के अनुसार आजादपुर मंडी में नींबू लेकर कुल 15 गाड़ियां ही नींबू लेकर आईं. जिसमें हैदराबाद से 6 और गुंडूर से 9 गाड़ी पहुंचीं. पिछले साल इस मौसम में रोजाना 30 से 35 गाड़ियां मंडी तक पहुंचती थीं. गुरुवार को थोक में 170 रुपये प्रति किलो तक नींबू बिका है, जबकि लोकल मंडियों में इसके दाम 320 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा.
खुदरा व्यापारी भी हट रहे पीछे
गर्मी के कारण जल्दी माल खराब होता है, ऐसे में इन दिनों खुदरा व्यापारी भी ज्यादा माल नहीं ले रहे हैं. जो खुदरा व्यापारी रकम लगाते हैं वह मुनाफा भी ज्यादा चाहते हैं. यही कारण है कि थोक के मुकाबले फुटकर नींबू की कीमतों में बड़ा अंतर है. अप्रैल की शुरूआत में तो लू जैसे हालात हो गए हैं. इससे कुछ हरी सब्जियों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. भिंडी, तोरी, शिमला मिर्च और हरी मिर्च की कीमतें भी सौ रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. इस समय खूब बिकने वाला परवल भी 80 रुपये किलो बिक रहा है. मटर की फलियां भी 80 रुपये किलो बिक रही हैं.
टमाटर के भाव भी उड़ा रहे होश
जहां बीते महीने टमाटर 20 से 25 रुपये किलो मिल रहा था. वहीं अब इसकी कीमत 40 रुपये किलो के करीब पहुंच चुकी है. इसकी वजह यह भी है कि लोग चाहे हरी सब्जी छोड़ कर दाल, छोले, राजमा, पनीर, सोया चॉप आदि खाने लगें, लेकिन टमाटर तो वो खरीदेंगे ही. वहीं गर्मियों में टमाटर सलाद के रूप में भी पसंद किया जाता है.
ये है सब्जियों के दाम की पूरी लिस्ट
नींबू- 320, हरी मिर्च- 120, धनिया- 180, मटर- 80, टमाटर- 40, खीरा- 40, भिंडी- 100, तोरी- 100, शिमला मिर्च- 100, फूलगोभी- 60, परवल- 80, आलू- 20, प्याज- 30, घीया- 40, बींस- 80, करेला- 80, बैंगन- 60
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com