Connect with us

एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल पर बढ़ाई गई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट, 14 जून तक कर सकेंगे आवेदन

उत्तराखंड

एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल पर बढ़ाई गई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट, 14 जून तक कर सकेंगे आवेदन

उत्तराखंड सरकार के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी महाविद्यालयों और राज्य विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ा दी है. ऐसे में अब उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल पर आगामी 14 जून तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इस संबंध में, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मंत्री ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिये समर्थ पोर्टल को एक बार फिर से खोलने की बात कही है.दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की थी. जिसके तहत इस पोर्टल पर 31 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित थी, लेकिन तमाम छात्र-छात्राएं तय तिथि तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए, जिसके चलते सरकार ने ऐसे छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का एक ओर मौका दिया है, ताकि वो 14 जून तक समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लें. इसके बाद राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में आगामी 15 जून से मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 13 जुलाई से शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ भी हो जायेगा.

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा तमाम छात्र संगठनों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं की मांग को देखते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थनों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ाकर 14 जून कर दिया है. अलग-अलग कारणों के चलते प्रवेश से वंचित रह गये छात्र-छात्राएं अब समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिये गये हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की हलचल तेज, मुख्यमंत्री धामी कल दिल्ली में हाईकमान से करेंगे चर्चा

बता दें नई शिक्षा नीति-2020 में किए गए प्रावधानों के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये स्नातक कक्षाओं के लिये प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के जरिए की जा रही है. अभी तक कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, टिहरी से संबद्ध समस्त शासकीय, अशासकीय और निजी महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 50452 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय और कुमाऊं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिये 20770 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 19630 और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिये 10052 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305