उत्तराखंड
COVID-19: नैनीताल जिले में नई गाइडलाइन जारी, इस दिन बंद रहेगा बाजार
कोरोना के बढ़ते मामलों को देख प्रशासन व पुलिस के अफसरों ने व्यापारियों की बैठक लेकर विशेष एहतियात बरतने व कोविड सुरक्षा नियमों को पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिए हैं. इसमें शनिवार को पूरी तरह से बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया. हल्द्वानी में शनिवार को बाजार पूर्णतः बंद रखने का फैसला लिया गया है. शनिवार को सवेरे 11 बजे तक अति आवश्यकीय सेवाओं के लिए ही दुकानें खोली जाएंगी।नैनीताल जिले के घनी आबादी वाले हल्द्वानी में इस शनिवार से बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस दौरान बाजार के साथ शनि बाजार भी बंद रहेगी. आज सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय में व्यापारी नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है.
बताया गया है कि शनिवार को दूध, दही, अखबार, गैस आदि सवेरे 11 बजे तक मिल सकेगा जबकि गैस, पैट्रोल, डीजल, मैडिकल आदि की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी. सिटी मैजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया हल्द्वानी में बढ़ते संक्रमण के कारण 25 मिनी कंटेंमेंट जॉन बनाए गए हैं. यहां लॉक डाउन की स्थिति को रोकने के लिए ऐसा फैसला आपसी सहमति से लिया गया है. सिटी मैजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कि व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है कि शनिवार को बाजार को बंद रखा जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है. तांकि कोरोना के बढ़ते मामलों और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस पहल में व्यापारियों ने भी पूरा साथ देना का वादा किया है. प्रदेश में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. इसके बावजूद कई लोग मास्क और शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं. जनता से महामारी पर बचने व रोकथाम के लिए बेवजह और बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com