Connect with us

Uttarakhand Corona Update: तीन माह बाद एक संक्रमित की मौत

उत्तराखंड

Uttarakhand Corona Update: तीन माह बाद एक संक्रमित की मौत

प्रदेश में 3 मरीजों में साल के पहले दिन कोरोना की पुष्टि हुई। राज्य में 34 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या। उत्तराखंड में कोरोना के दैनिक संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। साथ ही इसमें राहत है। वहीं, 96वें दिन के बाद एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। रविवार एक जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन नए संक्रमित मिले। इस दौरान दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल हाई कोर्ट के झटके के बाद UKPSC Mains परीक्षा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानिए क्या है पूरा मामला..

इससे एक दिन पहले शनिवार 31 दिसंबर को प्रदेश में कोरोना के पांच नए संक्रमित मिले थे। यदि टीकारण की बात की जाए तो रविवार को 84 केंद्रों में 625 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। आश्चर्य की बात ये है कि एक दिन पहले भी टीकाकरण की ये ही संख्या दर्शायी गई है।

उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 104612 है। इनमें से 100443 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ। एक्टिव मरीजों की संख्या 34 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7752 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 334 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। मौत की दर 0.32 फीसद है। रिकवरी दर 96.01 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305