उत्तराखंड
उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का येलो अलर्ट
उत्तराखंड में दो दिन बारिश और बर्फबारी के बाद आज से मौसम शुष्क रहेगा। पर्वतीय जिलों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद शीतलहर चलने से ठंड और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने भी प्रदेशभर में आज येलो अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी से पहाड़ चांदी से चमक रहे हैं तो हिल स्टेशन पर रौनक लौट आई है। बर्फबारी के बाद प्रदेश में मौसम फिर साफ हो गया है, जिससे रात को अत्यधिक पाला जम रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में दो दिन के लिए पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के विंटर पर्यटक स्थलों में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ़ उठा रहे हैं। लेकिन 13 दिसंबर से फिर से प्रदेशभर में मौसम शुष्क हो जाएगा।
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी व बारिश का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है, पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के बाद मौसम ठंडा और साफ हो गया है जिस कारण अब रात के समय में पाला पड़ने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को छोड़कर राज्य के अन्य 11 जनपदों में 11 और 12 दिसंबर के लिए पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 13 दिसंबर के बाद फिर से पूरे राज्य का मौसम शुष्क हो जाएगा। इसके अलावा राज्य में इन 11 जिलों में शीतलहर से अत्यधिक ठिठुरन बढ़ेगी। बुधवार यानि आज देहरादून का अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने के आसार हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com