Connect with us

लक्ष्मीनगर में सीएम धामी की जनसभा, आप और कांग्रेस पर बोला हमला

देश

लक्ष्मीनगर में सीएम धामी की जनसभा, आप और कांग्रेस पर बोला हमला

दिल्ली को सबसे प्रदूषित शहर का तमगा केजरीवाल की देन

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली की लक्ष्मीनगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अभय वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीएम धामी को सुनने के लिए लोग पहुंचे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अभय वर्मा ने लक्ष्मी नगर क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं, लेकिन आपदा सरकार ने इस क्षेत्र की उपेक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता इस उपेक्षा का बदला वोट की चोट से दे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) स्वतंत्रता के बाद से देश का संकल्प रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प अब पूरा हो रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने UCC को लागू किया है और यह संविधान के अनुरूप ही बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -  महाकुंभ - पुलिसकर्मी ने लोगों के लिए बनाए जा रहे भंडारे के प्रसाद में डाली राख और मिट्टी

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बीते तीन वर्षों में 20,000 से अधिक युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास इसलिए संभव हो सका क्योंकि वहां डबल इंजन की सरकार है। दिल्ली में भी डबल इंजन सरकार बनेगी तो यहां भी विकास की रफ्तार बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में जनता ने डबल इंजन सरकार को दोबारा मौका दिया है, जिससे इन राज्यों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, मौनी अमावस्या स्नान को देखते हुए की गई पांच हजार अतिरिक्त बल की तैनाती 

उन्होंने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को विश्व के सबसे प्रदूषित शहर का तमगा दिया है। 11 साल में यमुना साफ नहीं हो सकी और अब फिर से पांच साल मांग रहे हैं। जो सफाई 11 साल में नहीं हुई, वो अगले पांच साल में कैसे होगी?”

मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि AAP के कई नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां केजरीवाल को मौका मिला, उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार किया।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने AAP की हिंदू विरोधी नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा था, तब आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता ने दु:ख तक व्यक्त नहीं किया। जब भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा था, तब भी AAP ने सनातन धर्म का अपमान करने का कार्य किया।

यह भी पढ़ें -  एलसी मंगल डीआरडीओ प्रौद्योगिकी प्रबंधन के महानिदेशक नियुक्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में पर्यटन और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सर्दियों में उत्तराखंड आइए और राष्ट्रीय खेलों का आनंद उठाइए।

इस अवसर पर सुरेश राणा, लता गुप्ता, विजया पांडे, अनिल गुप्ता, महेंद्र आहूजा, सुरेश , अलका रावत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305