उत्तराखंड
सीएम धामी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन देशसेवा, सुशासन और सामाजिक उत्थान को रहा समर्पित
देहरादून/मदनपल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन देशसेवा, सुशासन और सामाजिक उत्थान को समर्पित रहा। उन्होंने अपने सशक्त नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट निष्ठा के माध्यम से भारत की राजनीति को नई दिशा दी। अटल जी के विचार और आदर्श आज भी देश को प्रेरणा देते हैं।

कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पीवीएन माधव, आंध्र प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्य कुमार वाई सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com




