उत्तराखंड
ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत से सीएम धामी ने की बात, शानदार उपलब्धि की दी बधाई
इंडियन शूटर सरबजोत सिंह आजकल उत्तराखंड में हैं. पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह उत्तराखंड पहुंचे हैं. सीएम धामी ने सरबजोत सिंह से फोन पर बात की. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद देश भर में पदक विजेताओं की चर्चा हो रही है. सरबजोत सिंह भी सुर्खियों में हैं. पेरिस ओलंपिक में कमाल कर भारत लौटे सफल शूटर सरबजोत सिंह का भव्य स्वागत हुआ. जिसके बाद सरबजोत सिंह देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने जीत का जश्न मनाया. आज सीएम धामी ने भी ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह से फोन पर बात की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेरिस ओलंपिक-2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक अर्जित करने वाले देश के सपूत सरबजोत सिंह से फोन पर बात कर उन्हें इस शानदार उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही सीएम धामी ने ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत सिंह के साथ उनके भविष्य को लेकर भी चर्चा की. बता दें सरबजोत सिंह हरियााणा के अंबाला जिले के रहने वाले हैं. सरबजोत सिंह देहान गांव से आते हैं. सरबजोत सिंह का जन्म 30 सितंबर 2001 में हुआ. सरबजोत सिंह के पिता किसान हैं. सरबजोत सिंह ने चंडीगढ़ डीएवी कॉलेज से स्कूलिंग की है. 2023 में सरबजोत सिंह हाई एजुकेशन के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे. जहां उन्होंने आर्ट्स में ग्रेजुएशन की.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com