Connect with us

हरियाणा चुनाव में सीएम धामी ने भरी हुंकार, बोले- हरियाणा में फिर खिलेगा कमल

उत्तराखंड

हरियाणा चुनाव में सीएम धामी ने भरी हुंकार, बोले- हरियाणा में फिर खिलेगा कमल

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार शाम पंचकूला पहुंचे। यहां उन्होंने पहले पंचकूला के कालका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया। इसके बाद धामी पंचकूला के सेक्टर-15 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित युवा सम्मेलन में पहुंचे हैं। पंचकूला में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक बात स्पष्ट हो गई है कि हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है। फिर से कमल खिलने वाला है। प्रदेश की जनता का अमूल्य वोट हरियाणा की दिशा और दशा बदलने का काम करेगा।

यह भी पढ़ें -  DM देहरादून की चिकित्सकों को सख्त हिदायत, पब्लिक हित में कार्य नही तो आपकी भी आवश्यकता नही

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में चौमुखी विकास हुआ है। अब हरियाणा सबसे तेजी से विकसित होते हुए राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने पूरे हरियाणा की तस्वीर बदल दी है। चाहे वह किसी भी क्षेत्र सड़क हो, स्वास्थ्य हो, पीने के पानी का मामला हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, हर क्षेत्र में हरियाणा में अभूतपूर्व काम हुआ है। हरियाणा सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिये गरीब किसानों व बहन बेटियों का सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है। बहुत तेजी से काम किया है। हरियाणा में बीते 10 साल में 40 बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग और गांवों में सड़कों का जाल बिछाया है। वहीं केंद्र में मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। वहीं केंद्र ने रेलवे बजट जो पहले 300 करोड़ रुपये था उसे बढ़ाकर 3000 करोड़ रुपये किया गया है

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305