उत्तराखंड
CM धामी ने दायित्व के टॉप 10 नामों पर लगाई मुहर, अब दूसरी लिस्ट पर टिकी निगाहें, जानिए कब हो सकती है जारी
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के 10 वरिष्ठ नेताओं को दायित्व सौंप दिया। श्राद्ध पक्ष से पहले धामी ने लिस्ट पर मुहर लगाकर कार्यकर्ताओं को सौगात दी। हालांकि पहली लिस्ट में सिर्फ 10 नाम हैं, जबकि उम्मीद लगाई जा रही थी कि कम से कम 50 नाम पहली लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। लेकिन पहली लिस्ट में सिर्फ टॉप 10 नामों को शामिल कर धामी ने दूसरे कार्यकर्ताओं की आस जगा दी है। अब कार्यकर्ताओं को दूसरी लिस्ट का इंतजार है। हालांकि माना जा रहा है कि फिलहाल दूसरी लिस्ट जल्दी जारी हो, इसकी संभावना कम है। बुधवार देर रात शासन ने सीएम धामी के निर्देश पर 10 वरिष्ठ नेताओं को दायित्व दिए जाने का आदेश जारी कर दिया। इनमें पांच विभिन्न परिषदों व संस्थाओं में अध्यक्ष और पांच उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। कौन मंत्री व राज्य मंत्री स्तर का दायित्वधारी है, यह दर्जा बाद में तय होगा। सीएम ने पहली लिस्ट पर मुहर लगाकर दूसरे इंतजार में बैठे कार्यकर्ताओं की आस जगा दी है।
उत्तराखंड में 100 से ज्यादा निगम, बोर्ड और परिषदों के पद रिक्त है। इनमें कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जानी है। अब तक सीएम धामी ने 10 कार्यकर्ताओं को ही कुर्सी सौंपी है। खास बात ये है कि पहली लिस्ट में 6 कुमांउ और 4 गढ़वाल से हैं। जबकि एक महिला, एक अल्पसंख्यक और एक एससी कोटे से इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं। सीएम धामी के लिए लोकसभा चुनाव से पहले दायित्वधारियों की लिस्ट जारी करने का लंबे समय से दबाव बना हुआ था। जिससे कार्यकर्ताओं में नया जोश भर सकें। दायित्वों की लिस्ट न आने से कई बार कार्यकर्ताओं में रोष भी उत्पन्न हो रहा था। हालांकि सीएम धामी अपने कार्यकर्ताओं की मुराद कब पूरी करेंगे। इस पर भी संशय बरकरार है। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि नवरात्र में दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
