उत्तराखंड
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सीएम धामी ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
प्रदेश में 6 लाख बुजुर्गों को DBT के माध्यम से पेंशन का लाभ मिल रहा – मुख्यमंत्री
देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बुजुर्गों के सम्मान, सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी दी कि वर्तमान में प्रदेश के लगभग 6 लाख बुजुर्गों को DBT के माध्यम से पेंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा, उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक मॉडल वृद्धाश्रम का निर्माण किया जा रहा है, जबकि अन्य जिलों में भी वृद्धाश्रम संचालित किए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए युवाओं को वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com




